नागौरी गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई कर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ताशपत्ती के साथ साढ़े सात हजार रुपए बरामद कर जब्त किए।
नागौरी गेट थानाधिकारी जब्बरसिंह ने बताया कि थाना इलाके के सर्किल सार्दुल भवन के पास वाली गली में ताशपत्ती खेलने की सूचना मिली थी। इस पर कागा कॉलोनी निवासी कमलेश पुत्र भगवानदास, गंगा बाई वाटिका के पास रहने वाले अशोक पुत्र चेतनदास जटिया, जटिया कॉलोनी निवासी राजेंद्र पुत्र प्रेमकुमार जटिया, शेरगढ़ के बरनाऊ निवासी हुकमाराम पुत्र मंगलाराम जाट व फलोदी के संजय नगर निवासी सुरेश पुत्र गिरधारीलाल को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7,140 रुपए जब्त किए गए। वहीं दूसरी कार्रवाई नया तालाब इलाके में की गई। जहां गुब्बाखाई करते हुए शहजाद पुत्र अब्दुल रजाक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से 850 रुपए जब्त किए।
6 जुआरी गिरफ्तार 8 हजार रुपए जब्त