भजन संध्या 13 को, बैनर का विमोचन

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत और श्री विश्वकर्मा सांस्कृतिक रंगमंच की ओर से पौष बड़ा महोत्सव और भजन संध्या का आयोजन 13 जनवरी को होगा। जिसके बैनर का विमोचन गुरुवार को श्री पंचायत के अध्यक्ष सत्यनारायण कुलरिया और समाज बन्धुओं की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम संयोजक रामसुख शर्मा और पंकज जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम शास्त्री नगर ‘ए’ सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन परिसर में आयोजित होगा। दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक भजन संध्या, शाम 6 बजे से पौष बड़ा कार्यक्रम शुरू होगा। बैनर के विमोचन के दौरान एनके दायमा, शंकरलाल सिलग, नरेंद्र सिलग, ईश्वर माकड़, महेश माकड़, गजेंद्र बरड़वा सहित अनेक समाज बंधु मौजूद थे।

कलश शोभायात्रा के साथ भागवत पोथी यात्रा निकाली

जोधपुर| 
बनाड़ स्थित शिव मन्दिर में संत सुनील महाराज के सान्निध्य में कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। बैंडबाजों के साथ कलश शोभायात्रा के साथ भागवत पोथी यात्रा निकाली। लक्ष्मण नगर सी बालाजी मंदिर से शुरू कलशयात्रा में महिलाएं कलश धारण किए चल रही थीं। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। शिव मंदिर पहुंचने पर पोथी व कथावाचक का स्वागत हुआ। कथावाचक सुनील महाराज ने कहा कि भागवत जिज्ञासा का विषय है। हम जीवन में हर क्षण जाने-अनजाने में पाप कर्म लादते चल रहे हैं। यह ऐसा अमृत कलश है जिसकी एक भी बूंद व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। भागवत न तो ज्ञानियों का विषय है और न ही मूर्खों का। भक्ति, भक्त, भागवान और भागवत परमात्मा से मिलने के एक-दूसरे जुड़े सेतु हैं। इस अवसर पर समाजसेवी फतेहसिंह, सुमेरसिंह, अजीतसिंह, पूरण सिंह, चैन सिंह, लक्ष्मण सिंह, महिपाल वैष्णव, शक्ति, शालू आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

राम कथा में शिव-सती प्रसंग पर की मार्मिक चर्चा


Popular posts
रेवेन्यू टारगेट पूरा करने को परिवहन अफसरों की सरकारी लूट, हर वाहन का चालान करने के निर्देश
कोई ट्रेवल हिस्ट्रीनहीं, फिर भी 65 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने से मचा हड़कंप , ईरान से लाई गई एक भारतीय महिला भी पॉजिटिव
वीडियो कॉलिंग और मोबाइल नंबर से मरीजाें को मिलेगी कंसल्टेंसी; यूटीबी आधार पर डॉक्टर, नर्सेज और लैब टेक्नीशियन की भर्ती
मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत, अब तक 7 की जान गई; पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में भी एक-एक मौत
47 हजार 205 मौतें: ब्रिटेन में 24 घंटे में 563 लोगों की जान गई; डब्ल्यूएचओ ने कहा- जल्द ही दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा 50 हजार होगा
Image