वित्तीय वर्ष शुरू होने के दौरान जोधपुर जिले में बिजली उपभोक्ताओं के 259.30 करोड़ रुपए बकाया थे, जो नौ माह में बढ़कर 445.71 करोड़ रुपए हो गए हैं। बीते एक माह में डिस्कॉम की टीम ने 1638 उपभोक्ताओं से 16.83 करोड़ रुपए वसूल किए हैं। जिन 2071 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए थे, उनकी बकाया राशि 17.62 करोड़ रुपए हैं। बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर 32 ट्रांसफार्मर भी हटाए जा चुके हैं। डिस्कॉम ने बकाया वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया हैं। इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही वसूली के लिए गांवों में शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलाव बकाया राशि नहीं जमा करने पर कनेक्शन काटने में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिले में रोजाना पांच सौ से ज्यादा कनेक्शन काटने का लक्ष्य तय किया गया है।
जोधपुर के बिजली उपभोक्ताओं में बीते 9 माह में 445 करोड़ रुपए बकाया 2071 के कनेक्शन काटे, 50 हजार से ज्यादा 5119 बकायादार को नोटिस भेजे