कोरोना इफेक्ट: जयपुर की टूरिज्म इंडस्ट्रीज में 70% की गिरावट, ताइवान के टूरिस्ट को बताना पड़ रहा है- हम चीन से नहीं

 राजस्थान में पिछले दिनों घूमने आए इटली के 16 पर्यटकों के कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यह खबर सामने आने का सीधा असर जयपुर समेत प्रदेशभर की होटल और टूरिस्ट इंडस्ट्री पर पड़ा है। गुरुवार को भास्कर ने शहर के प्रमुख टूरिस्ट स्थलों पर पहुंचकर देशी-विदेशी पर्यटकों और उनके गाइड से बातचीत की। इसमें सामने आया कि लोगों में कोयोनावायरस का डर इस कदर है कि ताइवान से जयपुर आ रहे पर्यटक बैच पर लिखकर घूम रहे हैं कि मैं चाइना से नहीं,  ताइवान से हूं। ताकि उसे कोई कोरोनावायरस से ग्रसित नहीं समझे और बातचीत के दौरान उनसे डरे नहीं।


विदेशी टूरिस्ट आना लगभग बंद, होटलों में बुकिंग कैंसिल
राजपूताना गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चिराना ने बताया कि वर्ल्ड में कोरोनावायरस की खबरें फैलने और तीन दिन पहले राजस्थान में भी इटली के 16 पर्यटकों के कोरोना संक्रमित होने के  बाद टूरिज्म इंडस्ट्री में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट आई है। विदेशी टूरिस्ट तो लगभग आना ही बंद हो गए हैं। साथ ही, घरेलू पर्यटकों की संख्या में भी करीब 20 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है। चिराना के मुताबिक, चीन के पर्यटकों का आना बिल्कुल बंद हो गया है। कुछ ताइवानी पर्यटक आ रहे थे। वे भी अपने बैच पर लिखकर ला रहे थे कि- आई एम नॉट चाइनीज, आई एम फ्रॉम ताइवान। ताकि लोग यह नहीं सोचें कि वे भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। अब जो टूरिस्ट पहले आ गया है वही घूम रहा है। चिराना ने बताया कि होटलों की बुकिंग भी कैंसल हो गई है। मार्च और अप्रैल में इतना बूम होता था कि ग्रुप इसी वक्त देखने को मिलते थे।


जंतर-मंतर की टिकट विंडो पर सन्नाटा, गाइड और सिक्यूरिटी गार्ड भी मास्क लगाकर घूम रहे
गुरुवार को हालत यह रही कि जयपुर के जंतर-मंतर पर बनी टिकट विंडो सूनी नजर आई। विदेशी पर्यटकों के एक-दो दल ही यहां घूमते नजर आए। आमतौर पर यहां पर्यटकों की लंबी लाइन लगी रहती थी। लेकिन पिछले तीन चार दिनों से अब वहां सन्नाटा पसर गया है। इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। पर्यटन स्थलों पर गाइड और सिक्यूरिटी गार्ड मास्क लगाकर काम कर रहे हैं।


इटली के जो पर्यटक पहले ही घूमने आ गए, अब मेडिकल जांच के बिना होटलों में चेक-इन नहीं
सीनियर गाइड वसीम से बताया कि राजस्थान घूमने आए इटली के 16 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आने के बाद इटली के वो पर्यटक परेशानी में आ गए हैं, जो पिछले कई दिनों से प्रदेश में घूम रहे हैं। उन्हें अब होटलों में बिना मेडिकल जांच करवाए एंट्री नहीं करने दी जा रही है। इसके अलावा उनके आगे के टूर और बुकिंग को भी कैंसल कर दिया गया है। 


विदेशी टूरिस्ट से कोरोना को लेकर डरे
जंतर-मंतर घूमने आए फ्रांसीसी पर्यटकों के दल को एस्कार्ट कर रहे सीनियर गाइड राकेश कुमार ने बताया कि यह दल पिछले 18 दिनों से घूमने आया हुआ है। राकेश ने बताया कि उनकेग्रुप के सदस्य अंदर सेकाफी डरे हुए है। तीन दिन से वे राजस्थान में है। इन फ्रांसीसी टूरिस्ट ने जबसे आगरा और जयपुर में इटली के पर्यटकों में कोरोना पॉजिटिव की बात सुनी तब सेउनके मन में डर है कि अब आगे क्या होगा। तब मैंने इनको सांत्वना दी है कि आप चिंता मत करो। हम अलग रहेंगे। हम सावधानी बरतेंगे। सेनेटाइजर उपयोग करेंगे। हम यूरोपियन्स से दूर रहेंगे।


पर्यटन विभाग ने होटल्स, गेस्ट हाउस, गाइड और टैक्सी चालक के लिए गाइडलाइन जारी की 
पर्यटन विभाग ने प्रदेश के सभी होटल्स, गेस्ट हाउस, ट्रैवल एजेंसी, गाइड और टूरिस्ट टैक्सी ड्राइवरों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें होटल्स में आने वाले पर्यटकों को मास्क उपलब्ध करवाए जाएं। होटल व गेस्ट संचालन से जुड़े कर्मचारी, ड्राइवर व गाइड खुद भी पर्यटकों के साथ मास्क लगाकर काम करें। विदेशी पर्यटकों के आने पर होटल संचालक व गेस्ट हाउस संचालक तत्काल एफआरओ को सूचना देंगे। इसके अलावा सीएमएचओ कार्यालय में भी सूचना देनी पड़ेगी। पर्यटन विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों का पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
 


Popular posts
रेवेन्यू टारगेट पूरा करने को परिवहन अफसरों की सरकारी लूट, हर वाहन का चालान करने के निर्देश
कोई ट्रेवल हिस्ट्रीनहीं, फिर भी 65 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने से मचा हड़कंप , ईरान से लाई गई एक भारतीय महिला भी पॉजिटिव
वीडियो कॉलिंग और मोबाइल नंबर से मरीजाें को मिलेगी कंसल्टेंसी; यूटीबी आधार पर डॉक्टर, नर्सेज और लैब टेक्नीशियन की भर्ती
मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत, अब तक 7 की जान गई; पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में भी एक-एक मौत
47 हजार 205 मौतें: ब्रिटेन में 24 घंटे में 563 लोगों की जान गई; डब्ल्यूएचओ ने कहा- जल्द ही दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा 50 हजार होगा
Image