गेस्ट हाउस में पांच चाइनीज पर्यटकों के रहने की सूचना से हड़कंप, अब 14 दिन होम आईसोलेशन में रहेंगे

राजधानी में गोविन्द देव जी मंदिर के पास स्थित कंवर नगर में मंगलवार शाम को कोरोना को लेकर किये जा रहे स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के दौरान एक गेस्ट हाउस में पांच चाइनीज लोगों के ठहरने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पर्यटक व माणक चौक थाना पुलिस ने पूरे इलाके को सीज कर दिया और सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया। इसके बाद मौके पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस बुलाया गया।


इसके बाद मकान में बने गेस्ट हाउस से सभी चाइनीज को बाहर निकाला गया और मेडिकल जांच के लिए चरक भवन ले जाया गया। पांचों चाइनीज में तीन महिलाएं थीं। जबकि इनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के लिए एक नेपाल निवासी युवक भी यहां रह रहा था। पुलिस नेपाली युवक को मेडिकल टीम के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया। एसएमएस हॉस्पिटल के चरक भवन में सभी चाइनीज और नेपाली युवक की मेडिकल जांच करवाई। जो कि नेगेटिव होने की जानकारी मिली।


सभी को 14 दिन के लिए गेस्ट हाउस में होम आइसोलेशन में रखा गया


जानकारी के अनुसार सभी पांच पर्यटकों को 14 दिन के लिए गेस्ट हाउस में होम आइसोलेशन में रखा है। जानकारी में आया है कि दो चाइनीज नवम्बर 2019 और तीन चाइनीज 23 जनवरी को चाइना से दिल्ली आए थे। पहाड़गंज दिल्ली से से उदयपुर और फिर 23 मार्च को जयपुर गेस्ट हाउस में आकर ठहरे थे। लॉक डाउन के चलते यहां से नहीं निकल सके। गेस्ट हाउस ने सीआइडी को सूचना देने वाले सी फार्म में इनकी जानकारी दे रखी है। एहतियातन सभी को निगरानी में रखा है।


Popular posts
रेवेन्यू टारगेट पूरा करने को परिवहन अफसरों की सरकारी लूट, हर वाहन का चालान करने के निर्देश
कोई ट्रेवल हिस्ट्रीनहीं, फिर भी 65 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने से मचा हड़कंप , ईरान से लाई गई एक भारतीय महिला भी पॉजिटिव
वीडियो कॉलिंग और मोबाइल नंबर से मरीजाें को मिलेगी कंसल्टेंसी; यूटीबी आधार पर डॉक्टर, नर्सेज और लैब टेक्नीशियन की भर्ती
मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत, अब तक 7 की जान गई; पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में भी एक-एक मौत
47 हजार 205 मौतें: ब्रिटेन में 24 घंटे में 563 लोगों की जान गई; डब्ल्यूएचओ ने कहा- जल्द ही दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा 50 हजार होगा
Image